हमीरपुर/पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बंदा सिंह बहादुर हॉस्टल में हमीरपुर के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से लटका हुआ मिला है. युवक की पहचान आदर्श नाम से हुई है जो हिमाचल के हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, युवक यूनिवर्सिटी में 2016-2019 सत्र में बीटेक कंप्यूटर का छात्र था. हॉस्टल वार्डन ने पुलिस को दिए अपने बयान में युवक के खुदकुशी करने की बात कही है, लेकिन पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.