हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पटियाला यूनिवर्सिटी हॉस्टल में हमीरपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - बंदा सिंह बहादुर हॉस्टल

पटियाला के बंदा सिंह बहादुर हॉस्टल में हमीरपुर के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. युवक यूनिवर्सिटी में 2016-2019 सत्र में बीटेक कंप्यूटर का छात्र था. हॉस्टल वार्डन ने पुलिस को दिए अपने बयान में युवक के खुदकुशी करने की बात कही है.

युवक का शव

By

Published : Sep 10, 2019, 9:52 AM IST

हमीरपुर/पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बंदा सिंह बहादुर हॉस्टल में हमीरपुर के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से लटका हुआ मिला है. युवक की पहचान आदर्श नाम से हुई है जो हिमाचल के हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, युवक यूनिवर्सिटी में 2016-2019 सत्र में बीटेक कंप्यूटर का छात्र था. हॉस्टल वार्डन ने पुलिस को दिए अपने बयान में युवक के खुदकुशी करने की बात कही है, लेकिन पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

बताया जा रहा है कि युवक 2016 में हॉस्टल में रहता था, लेकिन एक साल बाद युवक ने हॉस्टल छोड़ दिया था. वहीं, पुलिस को दिए बयान में हॉस्टल वार्डन ने ये भी कहा कि जिस कमरे में युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला वो कमरा किसी भी स्टूडेंट को अलॉट नहीं हुआ था.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details