हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर: कलंजडी माता मंदिर में विशालकाय अजगर देखकर लोगों के उड़े होश

By

Published : Sep 17, 2021, 3:25 PM IST

हमीरपुर जिला मुख्यालय से करीब 6 किलो मीटर दूर स्थित कलंजडी माता मंदिर के पास गुरुवार की रात विशालकाय अजगर को देखकर लोगों के होश उड़ गया. आसपास मौजूद लोग शोर मचाते हुए उस पर पत्थर बरसाने लगे. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

a-python-found-in-kalanjadi-mata-temple-in-hamirpur
फोटो.

हमीरपुर:जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित कलंजडी माता मंदिर के पास गुरुवार की देर रात अचानक अजगर पहुंच गया. मंदिर के समीप अजगर को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए. अजगर को देखकर लोग डर गए और इसके ऊपर पत्थर बरसाने लगे. इसी बीच किसी ने यहां अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी रात करीब 10:00 बजे मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद विभागीय कर्मचारियों ने अजगर को कब्जे में लेकर जंगल में जाकर छोड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार कलंजडी माता मंदिर के समीप कुछ लोगों के घर हैं. रात के समय मंदिर के समीप बड़ा अजगर पहुंच गया. माना जा रहा है कि जंगल के रास्ते यह अजगर मंदिर तक पहुंचा होगा. हालांकि, अगजर ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया. मंदिर के पास इसे ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद यहां पर काफी अधिक संख्या में लोग एकत्रित हो गए. अजगर इतना बड़ा था कि कोई भी इसके नजदीक जाने से कतरा रहा था. इसी बीच वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

वीडियो.

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. विभाग की टीम ने रात ही में अजगर को दूसर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. आपको बता दें कि इलाके में कई दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में जंगलों से जीव जंतु रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी का जन्मदिन: सीएम जयराम और अनुराग ठाकुर KNH अस्पताल पहुंचे, मरीजों को बांटे फल

ABOUT THE AUTHOR

...view details