हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रंगड़ों के काटने से व्यक्ति की मौत, छत्ते को जलाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था युवक - रंगड़ों के काटने से व्यक्ति की मौत

ग्राम पंचायत दडूही का गोपाल रंगड़ों का छत्ते को जलाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. रंगड़ों के छत्ते को आग लगाने के बाद व्यक्ति पेड़ से नीचे उतरने लगा. इतने में कुछ रंगड़ उड़कर व्यक्ति के सिर पर बैठ गए. रंगड़ों के काटने से वह हड़बड़ाहट में पेड़ से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया.

रंगड़ों के काटने से व्यक्ति की मौत, छत्ते को जलाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था युवक

By

Published : Oct 15, 2019, 6:39 PM IST

हमीरपुर: जिला के पुलिस थाना सदर के तहत ग्राम पंचायत दडूही के एक व्यक्ति की रंगड़ों के काटने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. व्यक्ति रंगड़ों के छत्ते को जलाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था.

छत्ते को आग लगाने के बाद कुछ रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया जिससे व्यक्ति पेड़ से सीधे नीचे आ गिरा. व्यक्ति को गंभीर स्थिति में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां पर उसका ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दडूही का गोपाल रंगड़ों का छत्ते को जलाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. रंगड़ों के छत्ते को आग लगाने के बाद व्यक्ति पेड़ से नीचे उतरने लगा. इतने में कुछ रंगड़ उड़कर व्यक्ति के सिर पर बैठ गए. रंगड़ों के काटने से वह हड़बड़ाहट में पेड़ से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: ठियोग में 653 ग्राम अफीम के साथ तीन गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

दडूही पंचायत की प्रधान ऊषा बिरला ने बताया कि मृतक गोपाल की मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने के बाद इसके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रशासन की तरफ से भी यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कें, उपचुनाव में बनीं मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details