हमीरपुर: जिला के पुलिस थाना सदर के तहत ग्राम पंचायत दडूही के एक व्यक्ति की रंगड़ों के काटने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. व्यक्ति रंगड़ों के छत्ते को जलाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था.
छत्ते को आग लगाने के बाद कुछ रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया जिससे व्यक्ति पेड़ से सीधे नीचे आ गिरा. व्यक्ति को गंभीर स्थिति में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां पर उसका ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दडूही का गोपाल रंगड़ों का छत्ते को जलाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. रंगड़ों के छत्ते को आग लगाने के बाद व्यक्ति पेड़ से नीचे उतरने लगा. इतने में कुछ रंगड़ उड़कर व्यक्ति के सिर पर बैठ गए. रंगड़ों के काटने से वह हड़बड़ाहट में पेड़ से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.