हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे रिक्त पद - रोजगार पाने का सुनहरा मौका

सरकारी क्षेत्र में विभिन्न विभागों में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से रिक्त पद भरे जाएंगे. हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी और पुलिस विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट समेत विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 5 मार्च से 3 अप्रैल के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.

golden opportunity for unemployed youth
बेरोजगार युवा और युवतियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका

By

Published : Mar 4, 2020, 11:11 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवा एवं युवतियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. सरकारी क्षेत्र में विभिन्न विभागों में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से रिक्त पद भरे जाएंगे. हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी और पुलिस विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट समेत विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 5 मार्च से 3 अप्रैल के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.

सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये है. सामान्य श्रेणी आईआरडीपी, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी और भूतपूर्व सैनिक वार्ड, एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल के लिए 120, जबकि महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.

वीडियो.

सबसे अधिक 307 पद टीजीटी आर्ट्स के भरे जाएंगे। प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर आईटी के 5 पद, जूनियर ऑफिसर निरीक्षण, ट्रेनिंग एंड पीएंड विभाग में 5 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 5, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम में पर्यवेक्षक और कार्य निरीक्षक के 2 पद, मत्स्य पालन विभाग में उपनिरीक्षक का एक पद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल लैब तकनीशियन के 154 पद भरे जाएंगे.

फार्मासिस्ट के 19 पद, लैब असिस्टेंट के 11 पद, रेडियोग्राफर के 80 पद, उद्यानिकी विभाग में जूनियर टेक्नीशियन के 7 पद, राज्य निर्वाचन आयोग में असिस्टेंट प्रोग्रामर का एक पद, हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम में पर्यवेक्षक का एक पद, सीनियर असिस्टेंट अकाउंट के तीन पद, ऑपरेटर के 5 पद, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में कंप्यूटर असिस्टेंट के 10 पद, वर्क इंस्पेक्टर के 3 पद और छात्रावास अधीक्षक के 4 पद, पुलिस विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट के 32 पद, लोनिवि में जूनियर ड्राफ्ट्समैन का एक पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी मेडिकल के 136 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 144 और टीजीटी आर्ट्स के 307 पद भरे जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव, डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में 24 श्रेणियों के अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से 5 मार्च से 3 अप्रैल 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा.

ये भी पढे़ं:भीम-हिडिंबा ने पांगणा शिव मंदिर में की थी शादी! खुदाई में मिली कई प्राचीन मूर्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details