हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के पास लोक निर्माण विभाग की साढ़े पांच कनाल भूमि पर डबल वे सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही वहां पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बस स्टैंड का दौरा किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डिजाइन तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं.
डीसी ने कहा कि यहां पर बसने वाले खोखा धारकों को भी सही स्थान पर व्यवस्थित किया जाएगा लेकिन बस स्टैंड के पास खाली भूमि पर डबल वे सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिससे शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा और वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड के पास यातायात जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के ग्राउंड की ओर जाने वाला रास्ते और गेट को भी भव्य एवं सुंदर ढंग से निर्मित किया जाएगा. इसका डिजाइन तैयार करने के लिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.