नादौन: उपमंडल नादौन के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बल्डूहक का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी शिकायत लेकर उपायुक्त से मिला. बुधवार को बल्डूहक पंचायत समिति वार्ड नंबर 3 की शिकायतकर्ता वीना देवी ने बताया कि चुनाव परिणाम घोषित किया गया जिस पर वह सहमत नहीं हैं.
मतगणना के दौरान हुई धांधली से उन्हें पराजित घोषित कर दिया गया. जब उन्होंने दोबारा से मतगणना की मांग उठाई तो इस बारे में एआरओ द्वारा सही निर्णय नहीं दिया गया और प्रतिपक्ष के प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. शिकायतकर्ता वीना देवी ने कहा कि जब उन्होंने अपनी लिखित आपत्ति दर्ज करवाई तो एआरओ ने पुनः मतगनणा से साफ मना कर दिया.
मतगणना में धांधली
एआरओ की इस प्रकार की एक तरफा कार्रवाई से उन्हें गहरा अघात पहुंचा है. संवैधानिक नियमों के अनुरूप उन्हें चार मतों से पराजित घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि एआरओ ने राजनीतिक दबाब में गैर कानूनी कार्य कर के उन्हें 4 मतों से पराजित कर दिया. मतगणना के दौरान इस प्रकार की हुई धांधली से उन्हें मानसिक प्रताड़ना का भी शिकार होना पड़ा है.
'उचित कार्रवाई की जाएगी'
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता ने उपायुक्त हमीरपुर को अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. इस सदर्भ में उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बानिक ने बताया कि नादौन उपमंडल की बल्डूहक वार्ड 3 शिकायतकर्ता वीना देवी पत्नी ओंकार चंद गांव जंगल निवासी की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पालमपुर बिंद्रावन पंचायत के आरोग्य पार्क का सांसद इंदु गोस्वामी ने किया शुभारंभ, बताया उपयोगी