हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में चलती बस ने अचानक पकड़ी आग, बड़ा हादसा होने से टला - fire in a bus in hamirpur

हमीरपुर में सोमवार को चलती हुई एक निजी बस में अचानक आग लग गई. यह बस बरठीं से हमीरपुर की तरफ आ रही थी, लेकिन भोटा चौक के पास अचानक बस के इंजन से धुआं उठना शुरू हो गया. बस का गियर अचानक फंस गया और चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया.

चलती बस में आग
चलती बस में आग

By

Published : Oct 12, 2020, 1:33 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर में सोमवार को चलती हुई एक निजी बस में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक यह बस बरठीं से हमीरपुर की तरफ आ रही थी, लेकिन भोटा चौक के पास अचानक बस के इंजन से धुआं उठना शुरू हो गया.

बताया जा रहा है कि बस में कुछ सवारियां भी मौजूद थी. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हर तरफ धुआं-धआं हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस का गियर अचानक फंस गया और चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया. बस में आग की लपटे नहीं थी, लेकिन धुआं अधिक होने की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

बस चालक जितेंद्र का कहना है कि बस में अचानक ही धुआं उठ गया. सभी सवारियां कुशलतापूर्वक बस से उतर गईं. उन्होंने कहा कि देखते ही देखते आग बढ़ती गई. चालक का कहना है कि 25 से 30 हजार रुपये का नुकसान हो गया है. इसके बाद बस की जांच होने पर ही नुकसान की स्पष्ट जानकारी मिलेगी.

आपको बता दें कि आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई. अचानक आग लगने की घटना से मौके में मौजूद सैकड़ों लोग भी घबरा गए. हालांकि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

पढ़ें:भरवाणा में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, 50 हजार का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details