हमीरपुर: जिला में कृषि विभाग के पास मक्की का 950 क्विंटल, चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे अब जिला के सभी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है. इसके अलावा बीज की सप्लाई लाइसेंस होल्डर डिपो और सेल से सेंटरों में भी मुहैया करवाई जा रही है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके.
हमीरपुर ब्लॉक के कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सात डिपो में चरी की 170 क्विंटल के पहुंचा दी गई है, ताकि किसानों को घर द्वार के नजदीक ही अच्छी क्वालिटी का बीज मिल सके. जल्द ही अन्य डिपुओं में मक्की और बाजरे का बीज भी मुहैया करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसानों को चरी 31 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी और वीरवार से कृषि विक्रय केंद्रों में बीजों की बिक्री शुरू हो जाएगी.