हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमरीपुर: किसान सम्मान निधि का पैसा डकारने वाले अपात्र किसानों से होगी रिकवरी

By

Published : Dec 15, 2020, 1:21 PM IST

जिला में सरकारी कर्मचारियों और आयकर दाताओं से किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने पर रिकवरी की जाएगी. जिला हमीरपुर में प्रारंभिक जांच के बाद 905 अपात्र किसानों का खुलासा हुआ है. इन 905 अपात्र किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 93 लाख 36 हजार रुपये डकारे हैं.

डीसी ऑफिस हमीरपुर
डीसी ऑफिस हमीरपुर

हमीरपुर:जिला में सरकारी कर्मचारियों और आयकर दाताओं से किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने पर रिकवरी की जाएगी. इसके लिए जिला राजस्व अधिकारी को डीसी हमीरपुर ने निर्देश जारी कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक हिमाचल के हमीरपुर जिले में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाखों डकारने का मामला सामने आया है. जिला हमीरपुर में प्रारंभिक जांच के बाद 905 अपात्र किसानों का खुलासा हुआ है. इन 905 अपात्र किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 93 लाख 36 हजार रुपये डकारे हैं.

आयकर विभाग से ली जाएगी रिपोर्ट

मामले की जांच के बीच सोमवार को एक अपात्र लाभार्थी ने सरकारी खजाने में 12 हजार रुपये जमा भी करवा दिए हैं. जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 59 हजार 7 सौ 11 किसान पंजीकृत हैं. इन्हें केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि में सालाना 6 हजार रुपये 2.2 हजार रुपये की तीन किस्तों में उनके खाते में मिलते हैं. जिले में करीब 905 ऐसे किसान हैं, जो सरकारी नौकरी में हैं. इनमें अधिकतर पेंशनर और आयकर दाता शामिल हैं. प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट आयकर विभाग से भी ली है.

किसानों से होगी रिकवरी

इन अपात्र किसानों से रिकवरी होने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आयकर दाताओं, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को अपात्र घोषित किया गया था. इसके बावजूद 905 लोगों ने आवेदन कर आर्थिक सहायता हासिल की. जिला राजस्व अधिकारी हमीरपुर देवराज भाटिया ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 59 हजार 7 सौ 11 किसान पंजीकृत हैं. जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों और राजस्व विभाग के पटवारियों से सूचना मांगी है.

क्या कहा डीसी हमीरपुर ने

अभी तक 905 अपात्र किसानों का पता चला है. इनके खाते में 93 लाख 36 हजार रुपये जमा हुए हैं. इनसे शीघ्र रिकवरी होगी. उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. जिले में इस स्कीम का लाभ ले रहे अपात्र किसानों का पता लगाने को राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है. अपात्र लोगों से शीघ्र रिकवरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details