हमीरपुर:जिला में सरकारी कर्मचारियों और आयकर दाताओं से किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने पर रिकवरी की जाएगी. इसके लिए जिला राजस्व अधिकारी को डीसी हमीरपुर ने निर्देश जारी कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक हिमाचल के हमीरपुर जिले में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाखों डकारने का मामला सामने आया है. जिला हमीरपुर में प्रारंभिक जांच के बाद 905 अपात्र किसानों का खुलासा हुआ है. इन 905 अपात्र किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 93 लाख 36 हजार रुपये डकारे हैं.
आयकर विभाग से ली जाएगी रिपोर्ट
मामले की जांच के बीच सोमवार को एक अपात्र लाभार्थी ने सरकारी खजाने में 12 हजार रुपये जमा भी करवा दिए हैं. जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 59 हजार 7 सौ 11 किसान पंजीकृत हैं. इन्हें केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि में सालाना 6 हजार रुपये 2.2 हजार रुपये की तीन किस्तों में उनके खाते में मिलते हैं. जिले में करीब 905 ऐसे किसान हैं, जो सरकारी नौकरी में हैं. इनमें अधिकतर पेंशनर और आयकर दाता शामिल हैं. प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट आयकर विभाग से भी ली है.