हमीरपुर: हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दृष्टि से हाई लोड सिटी से आने वाले लोगों की ट्रेनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के अधिकारियों का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ट्रिपल टी की पॉलिसी पर कार्य कर रहा है. इस योजना के तहत टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने हमीरपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी है.
टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री का कहना है कि विभाग टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस कर रहा है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों की निगरानी के लिए हेल्थ वर्कर और आशा वर्कर की मदद भी ली जा रही है.
होम आइसोलेशन में 90% कोरोना संक्रमित