हमीरपुर: अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण पूर्व सैनिकों के आश्रितों के कोटे से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के तहत प्रशिक्षित कला अध्यापकों के 89 पद भरे जाएंगे.
इनकी अनुबंध आधार पर नियुक्ति के लिए 28 सितंबर से उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार होंगे. इसके तहत टीजीटी आर्ट्स पूर्व सैनिकों के आश्रित सामान्य वर्ग में 21 सीटें, एससी वर्ग में 16 और एसटी वर्ग में आठ सीटें भरी जानी हैं.
टीजीटी नॉन मेडिकल सामान्य वर्ग में 13, ओबीसी में तीन, एससी में छह और एसटी में चार सीटें भरी जानी हैं. टीजीटी मेडिकल सामान्य वर्ग में दस सीटें, एससी वर्ग में चार और एसटी वर्ग में चार सीटें भरी जानी हैं. टीजीटी आर्ट्स के साक्षात्कार 28 सितंबर को सुबह 11 बजे, टीजीटी नॉन मेडिकल के 29 सितंबर और टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार 30 सितंबर को सुबह 11 बजे होंगे.
रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत अभ्यर्थियों को विभाग ने कॉल लेटर भेज दिए हैं. प्रार्थी बायोडाटा फार्म कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यह फार्म अलग से कॉल लेटर के साथ नहीं दिया गया है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीके नड्डा ने कहा कि 28 सितंबर से साक्षात्कार लिए जाएंगे. पूर्व सैनिकों के आश्रितों के 89 पद टीजीटी के भरे जाएंगे. कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर ही अभ्यर्थी साक्षात्कार में आएं.