हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में 82 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत, परिवार के कुछ सदस्य भी पॉजटिव - Hamirpur latest news

भोरंज में 82 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. बुजुर्ग का अंतिम संस्कार गांव के नजदीक श्मशान घाट जलाहू में प्रशासन की देखरेख में हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और उनकी टीम ने पीपीई किट पहनकर किया. इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

82-year-old-man-died-due-to-corona-in-bhoranj
फोटो

By

Published : Apr 19, 2021, 10:31 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में 82 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. इसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुजुर्ग के परिवार में कुछ सदस्य पॉजीटिव भी आए हैं.

गौरतलब है कि मृतक कई दिनों से बीमार था और सोमवार सुबह ही बुजुर्ग की तबियत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद बुजुर्ग का कोविड टेस्ट लिया गया. बुजुर्ग की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुजुर्ग को कोविड केयर अस्पताल हमीरपुर शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन अचानक स्थिति और बिगड़ने से बुजुर्ग की मौत हो गई.

वीडियो.

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

वहीं, बुजुर्ग का अंतिम संस्कार गांव के नजदीक श्मशान घाट जलाहू में प्रशासन की देखरेख में हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और उनकी टीम ने पीपीई किट पहनकर किया. इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

उधर, बीएमओ भोरंज ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण भोरंज में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है और बुजुर्ग के परिवार में कुछ सदस्य पॉजीटिव भी आए हैं.

ये भी पढ़ें:MC पालमपुर में हार पर बोले CM जयराम- ज्यादा खुश न हो कांग्रेस, आगामी उप चुनाव में BJP की जीत तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details