भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में 82 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. इसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुजुर्ग के परिवार में कुछ सदस्य पॉजीटिव भी आए हैं.
गौरतलब है कि मृतक कई दिनों से बीमार था और सोमवार सुबह ही बुजुर्ग की तबियत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद बुजुर्ग का कोविड टेस्ट लिया गया. बुजुर्ग की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुजुर्ग को कोविड केयर अस्पताल हमीरपुर शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन अचानक स्थिति और बिगड़ने से बुजुर्ग की मौत हो गई.
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार