हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत 8 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 48 घण्टे के लिए अस्पताल बंद - बड़सर अस्पताल के कर्मचारी कोरोना संक्रमित

बड़सर अस्पताल में एक डॉक्टर सहित आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि स्टाफ के 36 में से आठ कर्मचारी पॉजीटिव आए हैं. अस्पताल को अगले 48 घण्टों के लिए बन्द कर दिया गया है.

बड़सर हॉस्पिटल
फोटो.

By

Published : May 11, 2021, 8:20 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: सिविल अस्पताल बड़सर में आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल को 48 घण्टों के लिए बन्द कर दिया गया है.

बड़सर अस्पताल में एक डॉक्टर सहित आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, हेल्थ सुपरवाइजर, डाटा ऑपरेटर सहित डेंटल मैकेनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही एक महिला डॉक्टर के पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ कर्मचारियों में सर्दी, जुखाम, बुखार जैसे हल्के लक्षण हैं. अब स्वास्थ्य विभाग इनके प्राथमिक सम्पर्क में आये लोगों का पता लगा रहा है. इसके बाद प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.

बड़सर अस्पताल में कर्मचारियों की कमी

बड़सर अस्पताल पहले ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. अब कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों को और भी परेशानी होगी. हालांकि डॉ. राकेश अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं चलाए रखने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं. लगातार कई कई घण्टों तक सेवाएं देने के बाद भी वह अस्पताल में मौजूद स्टाफ का हौसला बनाए हुए हैं.

36 में से आठ कर्मचारी पॉजिटिव

बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि स्टाफ के 36 में से आठ कर्मचारी पॉजीटिव आए हैं. अस्पताल को अगले 48 घण्टों के लिए बन्द कर दिया गया है.

हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details