हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 8 ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 12 - कोरोना संक्रमण

जिला हमीरपुर में बुधवार को आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12 रह गई. जिला में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 261 तक पहुंच गई है.

corona update of hamirpur
सीएमओ कार्यालय, हमीरपुर.

By

Published : Jul 16, 2020, 6:10 PM IST

हमीरपुर: जिला में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को जिला में आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या अब 12 रह गई है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि बुधवार देर रात आठ लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब जिला में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 261 तक पहुंच गई है. बुधवार को स्वस्थ हुए लोगों को घर भेज दिया गया है, जहां उन्हें होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा.

उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब रिकवरी रेट यानि संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगभग 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है. स्वस्थ हुए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वो घर में भी क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक करें.

हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार रात को जिन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनमें हमीरपुर तहसील के गांव सासन के 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, गांव भरमोटी डाकघर बाहनवीं के 28 वर्षीय युवक, बड़सर के गांव झिलाड़ी के 53 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के ही गांव बटारली के 29 वर्षीय व्यक्ति, गांव समोह डाकघर बणी के 55 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव कोटला के 24 वर्षीय युवक और धनेटा क्षेत्र के गांव टखरूं का 16 वर्षीय युवक शामिल है. ये सभी एनआईटी परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे. इनके अलावा कोविड केयर स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन बड़सर के गांव गंगोट के एक 33 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

बता दें कि अभी तक जिला में कोरोना के कुल 276 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 261 लोग स्वस्थ हो चुक हैं और 12 मामले अभी एक्टिव है. वहीं, तीन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details