हमीरपुर:शादी समारोह में अब केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, लेकिन कुछ लोग इन नियमों को दरकिनार करते हुए 50 से अधिक लोग शादी समारोह में बुला रहे हैं और कुछ जगह लोग शिफ्टों में 50-50 करके लोगों को बुला रहे हैं.
ऐसे में अब उन सभी लोगों पर शिकंजा कसने वाला है जो इन नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमीरपुर उपमंडल में शादी समारोह में निरीक्षण के लिए 8 उड़न दस्ते गठित किए गए हैं जो शादियों में जाकर निरीक्षण करेंगे और जांच करेंगे कि शादियों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और शादी में केवल 50 लोग ही शादी में शामिल हुए हैं या 50 से अधिक.
केवल 50 लोगों को ही अनुमति
इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाएगी. एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजीलाल चौहान ने बताया कि अब शादी में केवल 50 लोगों को ही अनुमति दी जा रही है. ऐसे में शादियों में केवल 50 ही लोग शामिल हो सकते हैं. इस बात को सुनिश्चित करने के लिए की शादी में केवल 50 ही लोग शामिल हों इसके लिए हमीरपुर उपमंडल में आठ टीमें गठित की गई हैं, ताकि उपमंडल में सभी नियमों की पालना सुनिश्चित हो सके.