हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: शादी समारोहों के निरीक्षण के लिए 8 उड़नदस्ते गठित, नियमों का उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई

अब उन सभी लोगों पर शिकंजा कसने वाला है जो इन नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमीरपुर उपमंडल में शादी समारोह में निरीक्षण के लिए 8 उड़न दस्ते गठित किए गए हैं जो शादियों में जाकर निरीक्षण करेंगे और जांच करेंगे कि शादियों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और शादी में केवल 50 लोग ही शादी में शामिल हुए हैं या 50 से अधिक.

wedding ceremonies in Hamirpur, हमीरपुर में शादी समारोह
एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजीलाल चौहान

By

Published : Apr 28, 2021, 6:33 PM IST

हमीरपुर:शादी समारोह में अब केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, लेकिन कुछ लोग इन नियमों को दरकिनार करते हुए 50 से अधिक लोग शादी समारोह में बुला रहे हैं और कुछ जगह लोग शिफ्टों में 50-50 करके लोगों को बुला रहे हैं.

ऐसे में अब उन सभी लोगों पर शिकंजा कसने वाला है जो इन नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमीरपुर उपमंडल में शादी समारोह में निरीक्षण के लिए 8 उड़न दस्ते गठित किए गए हैं जो शादियों में जाकर निरीक्षण करेंगे और जांच करेंगे कि शादियों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और शादी में केवल 50 लोग ही शादी में शामिल हुए हैं या 50 से अधिक.

वीडियो रिपोर्ट.

केवल 50 लोगों को ही अनुमति

इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाएगी. एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजीलाल चौहान ने बताया कि अब शादी में केवल 50 लोगों को ही अनुमति दी जा रही है. ऐसे में शादियों में केवल 50 ही लोग शामिल हो सकते हैं. इस बात को सुनिश्चित करने के लिए की शादी में केवल 50 ही लोग शामिल हों इसके लिए हमीरपुर उपमंडल में आठ टीमें गठित की गई हैं, ताकि उपमंडल में सभी नियमों की पालना सुनिश्चित हो सके.

जानकारी के मुताबिक इन आठ टीमों की अध्यक्षता तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ एवं सीडीपीओ करेंगे. प्रत्येक टीम में एक अध्यक्ष के साथ एक पुलिसकर्मी और पटवारी एवं स्थानीय पंचायत सेक्रेटरी भी होंगे, जो शादी समारोह में जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है या नहीं.

एसडीएम हमीरपुर ने की अपील

इसके अलावा स्थानीय पंचायत प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी शादी समारोह में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है या नहीं. एसडीएम हमीरपुर ने सभी लोगों से अपील की है कि वह शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करें, ताकि जल्द इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.

उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर कोई व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: गुड़िया रेप व हत्या मामले में अनिल उर्फ नीलू दोषी करार, 11 मई को सजा पर होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details