हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में 76 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत

हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल में एक 76 वर्षीय बजुर्ग महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई. महिला के परिजनों को जब पता चला, तो वे उसे इलाज के लिए भोरंज अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया. जहां महिला की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया है.

police station Bhoranj
police station Bhoranj

By

Published : Sep 30, 2020, 10:37 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल इस मामले में मौत की वजह का पता नहीं लग पाया है.

भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव याणवी डाकघर धमरोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की 76 वर्षीय ज्ञानो देवी पत्नी शिव शरण ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. महिला के परिजनों को जब पता चला तो वे उसे इलाज के लिए भोरंज अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया. जहां महिला की मौत हो गई. भोरंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया है.

भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि महिला की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

पढ़ें:आरोपी प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका का कत्ल कर नाले में दफनाया, 6 माह बाद मिला कंकाल

पढ़ें:खाई में गिरने से BSF के पूर्व DIG की मौत, हेलिकॉप्टर से घर पहुंचाया जाएगा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details