हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने छुड़वाई 76 बच्चों की पढ़ाई, शिक्षा विभाग परिजनों से नहीं कर पा रहा संपर्क

हमीरपुर जिला में पढ़ रहे 76 बच्चों की पढ़ाई भी कोरोना महामारी ने छुड़वा दी है. इनमें अधिकतर प्रवासी छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र लॉकडाउन और कोरोना के डर से अपने-अपने राज्य लौट गए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Sep 16, 2020, 10:56 AM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी जहां हर क्षेत्र में कहर बरपा रही है. वहीं जिला में पढ़ रहे 76 बच्चों की पढ़ाई भी कोरोना महामारी ने छुड़वा दी है. इनमें अधिकतर प्रवासी छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र लॉकडाउन और कोरोना के डर से अपने-अपने राज्य लौट गए हैं.

साधनों के अभाव में शिक्षा विभाग इनसे संपर्क नहीं कर पाया है. जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों के तहत आने वाले स्कूलों में दाखिला लेने वाले ऐसे बच्चों की पढ़ाई कोरोना के कारण अब छूट गई है. स्कूलों से इनका कोई संपर्क नहीं रहा है.
बता दें कि जिला में 9वीं से 12वीं कक्षा तक कुल 17,938 छात्र पंजीकृत हैं. इनमें से 76 बच्चे अब शिक्षा से वंचित हो गए हैं. 102 छात्र दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा ले रहे हैं. इसके अलावा 17,725 छात्र ऑनलाइन शिक्षा और शेष छात्रों को शिक्षा विभाग घर-घर जाकर नोट्स पहुंचा रहा है.

कोरोना के कारण जो छात्र अपने राज्य गए हैं. उनसे न तो शिक्षा विभाग संपर्क कर पाया है और न ही छात्रों ने स्कूलों में संपर्क किया है. ऐसे में ये छात्र पढ़ाई छोड़ सकते हैं या फिर अगले साल फिर से दाखिला लेंगे. इस संबंध में उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि 76 बच्चों के साथ कोई संपर्क नहीं है. न ही ये ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़े हैं और न ही ऑफलाइन इनसे संपर्क हुआ है. ऐसे में ये छात्र विभाग द्वारा कोरोना की घड़ी में दी जा रही शिक्षा से वंचित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details