बड़सर:हमीरपुर जिला के भोरंज पुलिस थाना के एक गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है कि करीब सात महीने तक व्यक्ति महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. महिला मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है.
महिला की तबीयत खराब होने पर जब परिजन उसे अस्पताल ले गए, तो महिला के गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद उस व्यक्ति का भी पता चल गया, जिसने महिला के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों ने मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाया है. आरोप है कि महिला की मानसिक बीमारी का फायदा उठाकर बुजुर्ग व्यक्ति ने करीब सात माह तक दुष्कर्म किया. महिला करीब छह माह की गर्भवती बताई जा रही है.