भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस वर्ष वनों में आग की घटनाओं में कमी आई है. वहीं, वन विभाग की ओर से पाइन नीडल्स को इकट्ठा करके पाइन नीडल्स इंटरप्राइजेज को बेचने के कारण भी आगजनी की घटनाओं में कमी आई है.
भरेड़ी वन खंड अधिकारी जगत राम ने बताया कि जिला हमीरपुर में पाइन नीडल्स के लिए दो इंटरप्राइजेज यूनिट्स स्थापित किए गए है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी पाइन नीडल्स को इकट्ठा कर इन दो इंटरप्राइजेज यूनिट्स को भेज रहे हैं.
जगत राम का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से 3 गाड़ियां पाइन नीडल्स इंटरप्राइजेज यूनिट्स को भेजी गई है. उन्होंने कहा कि इस कार्य को वन विभाग के कर्मचारी बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
आपको बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष जंगलों में आगजनी की घटनाओं से करोड़ों रुपये की वन संपदा राख होती है, जिसमें सैकड़ों वन्यजीव भी आग की भेंट चढ़ जाते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से जंगलों में आगजनी की घटनाओं में कमी आई है.
ये भी पढ़ें:नदी के घुमाव से कहीं ज्यादा पेचीदा भारत-नेपाल सीमा विवाद