हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू, कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता भी होगी दोगुनी: CM

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री विभिन्न जिले का दौरा कर अधिकायिरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वहीं, सीएम जयराम ठकाुर ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे. इसके अलावा सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की क्षमता को दोगुना किया जाएगा.

cm jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Apr 19, 2021, 2:07 PM IST

हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में जल्द से जल्द विभिन्न जिलों में सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की क्षमता को दोगुना किया जाएगा. वर्तमान समय में प्रदेश में 1650 के लगभग क्षमता विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों में है जिसे लगभग तीन हजार तक बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकारवार्ता में यह बयान दिया है.

हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम जयराम ठाकुर.

हमीरपुर में सीएम ने की समीक्षा बैठक

मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण के लिए विभिन्न जिलों में जाकर वह समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तर संख्या दोगुना यानी तीन हजार करने जा रही है. वर्तमान में सरकार ने प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए 1650 बेड आरक्षित रखे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:वीकेंड पर घर आने वालों की बढ़ी मुश्किलें! CM ने कहा- प्रदेश में बंदिशें लगी तो सब पर होंगी लागू

इन जिलों में स्थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

सीएम ने कहा कि धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर, नाहन, चंबा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. जल्द से जल्द ही इन प्लांट से अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में 24 घंटे ऑक्सीजन की उपलब्धतता सुनिश्चित की जाएगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि सुविधाओं को प्रदेशभर में अपग्रेड किया जा रहा है, हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी संतोष जताया है कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में सप्लाई चेन पूरी तरह से व्यवस्थित है.

ये भी पढ़ें:परीक्षाओं को स्थगित करने पर CM जयराम ने दिया बयान, कहा- सोशल मीडिया नहीं करेगा तय एग्जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details