हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में जल्द से जल्द विभिन्न जिलों में सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे. इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की क्षमता को दोगुना किया जाएगा. वर्तमान समय में प्रदेश में 1650 के लगभग क्षमता विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों में है जिसे लगभग तीन हजार तक बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकारवार्ता में यह बयान दिया है.
हमीरपुर में सीएम ने की समीक्षा बैठक
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण के लिए विभिन्न जिलों में जाकर वह समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तर संख्या दोगुना यानी तीन हजार करने जा रही है. वर्तमान में सरकार ने प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए 1650 बेड आरक्षित रखे हैं.