शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. बीते करीब डेढ़ माह में प्रदेश में 6742 करोड़ की क्षति मानसून की बारिश पहुंचा चुकी है. इसमें सड़कें, पुल और पानी की परियोजनाएं सहित निजी लोगों की संपत्ति शामिल है. प्रदेश में करीब 8596 आशियाने भी भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आए हैं. बारिश में होने वाले हादसों में 234 लोगों की जानें भी इस मानसून में गई हैं.
प्रदेश में मानसून की बारिश से अब तक 6742 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग की सड़कों व पुलों को हुआ है. इनको करीब 2139 करोड़ रुपए का नुकसान अभी तक आंका गया है. प्रदेश में प्रदेश में सैकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. इनके अलावा 94 पुलों को भी क्षति पहुंची है, जबकि 19 पुल बाढ़ में बह गए. क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को बहाल करने का काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है. विभाग ने टिप्पर, जेसीबी सहित 832 मशीनें इस काम में लगा रखी हैं. मगर अभी भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 166 सड़कें बंद पड़ी हैं. इनमें 68 सड़कें लोक निर्माण विभाग शिमला जोन के तहत हैं जबकि मंडी जोन के तहत 76 सड़कें बंद हैं. कांगड़ा जोन में 14 बंद हैं. हमीरपुर जोन के तहत भी 7 सड़कें बंद हो गई हैं.
जल शक्ति विभाग की 10 हजार से ज्यादा परियोजनाएं क्षतिग्रस्त:मानसून में अबकी बार पानी की परियोजनाएं बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुई हैं, जल शक्ति विभाग की 10223 परियोजनाओं को मानसून में क्षति पहुंची है. इनमें 7829 पेयजल परियोजनाएं हैं, जिनमें से करीब 7791 परियोजनाओं को अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया गया है. अन्य परियोजनाएं बंद होने से प्रदेश में कई जगह लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सिंचाई की 2074 परियोजनाएं, फ्लड कंट्रोल की 198 व सीवरेज की 122 परियोजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं 5166 हैंडपंप भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अब तक जल शक्ति विभाग को करीब अब तक 1629 करोड़ का नुकसान आंका गया है.