हमीरपुरः जिला में गुरुवार देर रात सामने आए कोरोना संक्रमण के एक और मामले में संक्रमित व्यक्ति के 54 प्राइमरी कॉन्टेक्ट सामने आए हैं. देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत कक्कड के सीरी गांव का में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
हमीरपुर जिला का यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें संक्रमित के संपर्क में आने के बाद दूसरे व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बजरोल क्षेत्र का संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से आया और इस सीरी गांव में अपने रिश्तेदार के घर ठहरा था. रिश्तेदार के कॉन्टेक्ट में आने की हिस्ट्री पता चलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा रिश्तेदार के भी सैंपल लिए गए थे, जोकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कल शाम को कक्कड पंचायत के सीरी गांव के 50 वर्षीय वयक्ति के संक्रमित होने की रिर्पोट आई थी. इस मामले में व्यक्ति पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पीड़ित के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है क्योंकि इसकी अपनी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. इस व्यक्ति के प्राथमिक व द्वितिय सम्पर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है और इस समय तक इनके 54 सम्पर्कों का पता लगा लिया गया है. यह संख्या और भी बढ़ सकती है.