भोरंज/हमीरपुर:रिटर्निंग अधिकारी पंचायत निर्वाचन एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने भोरंज ब्लॉक की 39 पंचायतों में पंचायत प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दायर करने से लेकर परिणाम घोषित करने एवं निर्वाचन संबंधी रिकॉर्ड को जमा करवाने के लिए 51 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं.
इसके लिए समस्त स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी किए हैं. समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत घरों में ही कार्य करेंगे. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह से प्रवक्ता राजेश कुमार पंचायत कार्यालय लुद्दर महादेव, प्रवीण कुमार को गरसाहड़, हरीश मोदगिल को अग्घार.
बाहन्वीं के कुलदीप सिंह को अमरोह, विजय कुमार को नंधन, राजेश कुमार को जाहू, शिवदत्त को ताल, अरविद ठाकुर को बडैहर, नरदीप सिंह को बाहन्वीं, संजय कटोच लदरौर को उखली, सुरजीत कुमार बाहन्वीं को साहनवीं, संजय कुमार को सधिरयाण, कमलदेव को पट्टा, अशोक कुमार खरवाड़ को पांडवीं शिशु पाल सिंह भोरंज को पपलाह, राजकुमार को भलवानी.