हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज की 39 पंचायतों में 51 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, सभी स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी - भोरंज पंचायती राज चुनाव न्यूज

भोरंज ब्लॉक की 39 पंचायतों में पंचायत प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दायर करने से लेकर परिणाम घोषित करने एवं निर्वाचन संबंधी रिकॉर्ड को जमा करवाने के लिए 51 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं.

एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा
एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा

By

Published : Dec 28, 2020, 10:21 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:रिटर्निंग अधिकारी पंचायत निर्वाचन एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने भोरंज ब्लॉक की 39 पंचायतों में पंचायत प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दायर करने से लेकर परिणाम घोषित करने एवं निर्वाचन संबंधी रिकॉर्ड को जमा करवाने के लिए 51 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं.

इसके लिए समस्त स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी किए हैं. समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत घरों में ही कार्य करेंगे. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह से प्रवक्ता राजेश कुमार पंचायत कार्यालय लुद्दर महादेव, प्रवीण कुमार को गरसाहड़, हरीश मोदगिल को अग्घार.

बाहन्वीं के कुलदीप सिंह को अमरोह, विजय कुमार को नंधन, राजेश कुमार को जाहू, शिवदत्त को ताल, अरविद ठाकुर को बडैहर, नरदीप सिंह को बाहन्वीं, संजय कटोच लदरौर को उखली, सुरजीत कुमार बाहन्वीं को साहनवीं, संजय कुमार को सधिरयाण, कमलदेव को पट्टा, अशोक कुमार खरवाड़ को पांडवीं शिशु पाल सिंह भोरंज को पपलाह, राजकुमार को भलवानी.

रवि कांत को भुक्कड़, राज कुमार को भोरंज, रविद्र कुमार को भौंखर, राजेश कुमार को भकेड़ा, रमन कुमार को हनोह, रमेश चंद को डिडवीं टिक्कर, कांतेश्वर लखनपाल को टिक्करी मिन्हासां, नरेश कुमार को मनवीं, कुलदीप कुमार बाहन्वीं को मुंडखर, सुरेंद्र कुमार भुक्कड़ को महल, कुलदीप सिंह को कड़ोहता.

किशोरी लाल शर्मा जाहू को करहा के लिए निुयक्त किया गया है.इसके अलावा जगत राम को कक्कड़, कश्मीर सिंह को झरलोग, विनोद कुमार को खरवाड़, नरेंद्र कुमार को धिरड़, राम स्वरूप गौतम को धमरोल, पवन देव को नाहलवीं, अरुण कुमार को रौहीं, मनोहर लाल को पलपल, रविद्र कुमार लदरौर को भगेटू, अजय चंदेल को लझियाणी, जोगिद्र सिंह को चौकी कनकरी नियुक्त किया गया है.

12 प्रवक्ताओं जिनमें कुलदीप कुमार भुक्कड़, राज कुमार लदरौर, संजीव कुमार, सोमदत्त, बलदेव राज, सनी कुमार, रमेश चंद मनोह, सुशील कुमार पटियाल, बलदेव सिंह, राकेश कुमार, सुनील कमल खरवाड़, सुनील कुमार खरवाड़ रिजर्व रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details