हमीरपुर:जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पहले चरण में रविवार को छह विकास खंडों के 503 मतदान केंद्रों पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को रवाना कर दिया गया. विकास खंड नादौन में 118 मतदान दल, विकास खंड बिझड़ी 106, विकास खंड बमसन 93, विकास खंड भोरंज 85, विकास खंड हमीरपुर 53 और विकास खंड सुजानपुर के लिए 48 मतदान दल रवाना किए गए हैं.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर दी गई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान को रोना से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए गए हैं.