हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में 50 लोगों में वर और वधु पक्ष के लोग होंगे सम्मिलित, प्रशासन ने कोरोना के चलते लिया फैसला

शादी समारोह के अलावा अब किसी भी अन्य आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण शादी समारोह में केवल 50 ही लोगों के शामिल होने की अनुमति है.

Hamirpur administration
हमीरपुर प्रशासन

By

Published : Apr 28, 2021, 4:40 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब केवल शादी समारोह की ही ऑनलाइन अनुमति दी जा रही है. शादी समारोह के अलावा अब किसी भी अन्य आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण शादी समारोह में केवल 50 ही लोगों के शामिल होने की अनुमति है

50 से अधिक लोग हो रहे शामिल

जिला में शादी समारोह में धाम का भी आयोजन किया जा रहा है. इस कारण कई आयोजनों में 50 से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं, लेकिन अब जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मात्र 50 लोग ही समारोह में शामिल होंगे, जिनमें खाना बनाने वाले रसोइए और वर-वधु पक्ष के लोग सम्मिलित हैं. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने बताया कि सभी लोग मिलाकर 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं. ऐसा नहीं है कि दिन भर समारोह में लोगों की आना जाना लगा रहे.

वीडियो

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि एक जगह पर केवल 50 लोग ही इकट्ठे हो सकते हैं, जिसमें दुल्हन और दूल्हे के परिवार के लोग यहां तक की बैंड बाजे वाले और खाना बनाने वाले लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों में यह देखने को मिला है कि वह परिवार के 50 लोग इकट्ठा करते हैं. उसके अलावा भी अन्य लोग इकट्ठा हो जाते हैं. जितेंद्र सांजटा ने स्पष्ट किया कि सभी लोगों को मिलाकर 50 लोग शादी में शामिल हो सकते हैं.

शादी समारोह में नियमों का पालन

जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति कम से कम 72 घंटे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर समारोह की अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अब केवल 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं. शादी समारोह के अलावा अन्य किसी भी समारोह के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है. शादी समारोह में नियमों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित हो सके इसके लिए उड़न दस्तों का भी गठन किया गया है, जोकि जगह-जगह शादियों में जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें: भरमौर के भजलूई गांव में आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details