हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मर्यादा पुरुषोत्तम धाम में 50 फीट भव्य मूर्ति तेज हवाओं से गिरी, अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे - मर्यादा पुरुषोत्तम धाम हमीरपुर

सुजानपुर के मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम में लगी राम भगवान की भव्य प्रतिमा मूर्ति गिर गई है. देर शाम को यह हादसा हुआ है. गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय धाम में कोई नहीं था. नहीं तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी. मूर्ति गिरने का कारण तेज हवाएं खराब मौसम का होना बताया जा रहा है.

मर्यादा पुरुषोत्तम धाम हमीरपुर
मर्यादा पुरुषोत्तम धाम हमीरपुर

By

Published : Feb 21, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:06 AM IST

हमीरपुर:हमीरपुर जिला के सुजानपुर के मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम बीड़ बगेहड़ा में लगी राम भगवान की 50 फीट ऊंची भव्य मूर्ति गिर गई है. बताया जा रहा है कि बारिश के साथ तेज हवा के कारण यह घटना हुई है. देर शाम को यह हादसा हुआ. उस समय इस धाम में कोई नहीं था. अक्सर यहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है और जिला तथा स्थानीय पंचायतों से भी लोग यहां पर पहुंचते हैं. लेकिन खराब मौसम की वजह से यहां पर कोई मौजूद नहीं था.

फिलहाल सूचना मिलते ही खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रधान, उप प्रधान मौके पर पहुंच गए हैं. मूर्ति गिरने का कारण तेज हवाएं खराब मौसम का होना बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मर्यादा पुरुषोत्तम धाम का अनावरण किया था. इस दौरान इस भव्य मूर्ति का निर्माण कार्य जारी था. 28 सितंबर 2022 को मर्यादा पुरुषोत्तम धाम का अनावरण किया गया था. इसके कुछ समय बाद ही इस मूर्ति का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था. सुजानपुर में एक नहीं बल्कि चार धाम विकासखंड अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयासों से बनाए गए हैं. यह सभी धाम आकर्षण का केंद्र हैं.

55 लाख की लागत से किया गया है इस धाम का निर्माण:बता दें कि 55 लाख की लागत से इस धाम का निर्माण किया गया है. वाटिका रूपी इस धाम में रामायरण को वर्णित करने का प्रयास किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस धाम के अनावरण के वक्त स्थानीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयासों को सराहा था.

ये भी पढ़ें:शिमला: संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका, देखें VIDEO

Last Updated : Feb 22, 2023, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details