हमीरपुर:हमीरपुर जिला के सुजानपुर के मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम बीड़ बगेहड़ा में लगी राम भगवान की 50 फीट ऊंची भव्य मूर्ति गिर गई है. बताया जा रहा है कि बारिश के साथ तेज हवा के कारण यह घटना हुई है. देर शाम को यह हादसा हुआ. उस समय इस धाम में कोई नहीं था. अक्सर यहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है और जिला तथा स्थानीय पंचायतों से भी लोग यहां पर पहुंचते हैं. लेकिन खराब मौसम की वजह से यहां पर कोई मौजूद नहीं था.
फिलहाल सूचना मिलते ही खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रधान, उप प्रधान मौके पर पहुंच गए हैं. मूर्ति गिरने का कारण तेज हवाएं खराब मौसम का होना बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मर्यादा पुरुषोत्तम धाम का अनावरण किया था. इस दौरान इस भव्य मूर्ति का निर्माण कार्य जारी था. 28 सितंबर 2022 को मर्यादा पुरुषोत्तम धाम का अनावरण किया गया था. इसके कुछ समय बाद ही इस मूर्ति का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था. सुजानपुर में एक नहीं बल्कि चार धाम विकासखंड अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयासों से बनाए गए हैं. यह सभी धाम आकर्षण का केंद्र हैं.