हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच कोविड-19 संक्रमित मामला सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित की गई नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत लहड़ा सहित 3 पंचायतों के 5 गांवों को कंटेनमेंट जोन से विमुक्त (डी-नोटिफाई) करने के आदेश रविवार को जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने जारी किए हैं.
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत लहड़ा के हटली गांव में कोविड-19 संक्रमित मामला सामने आने के बाद 10 मई को लहड़ा पंचायत के हटली गांव (वार्ड नंबर- 6,7), नखेल गांव (वार्ड नंबर- 2,4) और लहड़ा गांव (वार्ड नंबर- 4, 5), ग्राम पंचायत गोईस के खोरड़ गांव (वार्ड नंबर- 1) और ग्राम पंचायत गलोड़ खास के बुढवीं गांव (वार्ड नंबर-1) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था.
आदेशों में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति का मामला सामने आने के बाद इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान 14 दिन बीत जाने के बाद भी यहां कोविड-19 संक्रमित का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में अब इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखने की आवश्यकता नहीं है.