हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 88 - डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

हमीरपुर में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा 88 हो गया है जबकि कुल 98 मामले अभी तक सामने आए हैं. 9 लोगों का सफल उपचार हो चुका है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह पांचों लोग दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और राजस्थान से लौटे थे. इन मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. अधिकतर लोग क्वारंटाइन सेंटरों में ही रखे गए हैं.

DC Hamirpur
हमीरपुर जिला में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने.

By

Published : May 29, 2020, 10:30 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा 88 हो गया है जबकि कुल 98 मामले अभी तक सामने आए हैं. 9 लोगों का सफल उपचार हो चुका है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह पांचों लोग दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और राजस्थान से लौटे थे. इन मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. अधिकतर लोग क्वारंटाइन सेंटरों में ही रखे गए हैं.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. सभी लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए थे. कोरोना संक्रमित इन 5 मरीजों में दो पति पत्नी भी शामिल है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटे 34 वर्षीय व्यक्ति को बकरती, अहमदाबाद से लौटे पति पत्नी को महल, मुंबई से लौटी 32 वर्षीय महिला को गगल नादौन और राजस्थान के कोटा से लौटे 57 वर्षीय व्यक्ति को टिकरी टौणी देवी में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. प्रदेशभर में जिला हमीरपुर एक्टिव केस के मामले में सबसे आगे है जबकि पुलिस केस का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है.

बता दें कि गुरवार कोएक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.

ये भी पढ़ें:जोगिंद्रनगर में 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव, पुणे से लौटा था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details