हमीरपुर: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर गुरुवार से शुरू हो गया है. हमीरपुर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से दोपहर 12 बजे तक पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई और जनादेश मिलने पर अपने-अपने वॉर्ड में विकास कार्यों को गति देने का दावा किया.
नगर परिषद हमीरपुर के वॉर्ड नंबर-7 का कहना है. वह वॉर्ड नंबर-7 को एक आदर्श वॉर्ड के रूप में पेश करना चाहते हैं. इसके लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं और आगामी दिनों में जनादेश मिलने के बाद वॉर्ड में शहर के लोगों के लिए हर संभव कार्य करते हुए हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
वार्ड नंबर-9 से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी रचना भारद्वाज का कहना है कि सर्वे करके वहां पता चला है कि वॉर्ड में बहुत अधिक समस्याएं हैं जैसे कि वाल्मीकि मोहल्ले में पानी की दिक्कत है. उन्होंने कहा कि झोपड़ियों में बिजली की समस्या और चौक में फुटपाथ का निर्माण उनकी प्राथमिकता रहेगी.