बड़सर/हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले बुंबलू हार पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुंबलू हार पुल के पास एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और इस बारे में पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की. पोटमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.