हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस - उपमंडल बड़सर

उपमंडल बड़सर में रहस्यमई परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Oct 14, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 9:41 AM IST

बड़सर/हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले बुंबलू हार पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुंबलू हार पुल के पास एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और इस बारे में पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की. पोटमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

एसएचओ बड़सर मस्त राम नायक ने बताया कि हार पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्या शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी वाहन ने इसको टक्कर मार के इस पर टायर चढ़ा दिया हो.

ये भी पढ़ें - विवाहिता से दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को मिला 16 अक्टूबर तक का पुलिस रिमांड

Last Updated : Oct 15, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details