हमीरपुर:हमीरपुर जिले के भोरंज थाना में महिला के हत्या का केस दर्ज किया गया है. थाना के अंतर्गत डेरा परोल में हत्या की यह वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 302 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर 4 परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के पति, सास, ससुर और एक अन्य परिजन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दी शिकायत में मृतक महिला के पिता कमलेश कुमार, पुत्र- बृज लाल, निवासी गांव जजल, डाकघर नारा, तहसील बड़सर ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या के आरोप लगाए हैं.
पुलिस को दी शिकायत में कमलेश ने कहा है कि उनकी लड़की रचना देवी की शादी वर्ष 2016 में नरेश कुमार, पुत्र- जोगिन्द्र सिंह, गांव परोल, डाकघर डेरा परोल, तहसील भोरंज के साथ हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. गत बुधवार को शिकायतकर्ता की पत्नि के फोन पर इनके दामाद नरेश कुमार ने फोन किया कि इसके पिता कह रहे हैं कि रचना देवी को अपने घर ले जाओ. रचना की मां ने अपने दामाद को कहा कि आप ही उसको मायके में छोड़ दो.