हमीरपुर: कोरना संक्रमण का सिलसिल जिले में थम नहीं रहा. मंगलवार को भी हमीरपुर में 4 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सभी को क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक चारों महाराष्ट्र के ठाणे से रेलगाड़ी के जरिए ऊना पहुंचे थे. यहां से इन्हें बस में हमीरपुर लाया गया था. इसके बाद इन्हें बड़ू बहुतकनीकी संस्थान में क्वारंटाइन किया गया था.
हमीरपुर में एक महिला समेत 4 कोरोना पॉजिटिव नए मामले, अब तक आकड़ा पहुंचा 67 - हमीरपुर में कोरोना मरीज
हमीरपुर में 4 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सभी को क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि आज जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मामले सामने आए हैं. इनमे से एक 54 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बड़ू में संस्थागत क्वारंटाइन था. दूसरा संक्रमित हमीरपुर के नादौन का रहने वाला है और पेशे से चालक है. इसे भी बड़ू में ही संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. नादौन क्षेत्र की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र से रेलगाड़ी में हिमाचल वापस लौटी थी. चौथा मरीज भी इसी रेलगाड़ी में वापस आया था. इसे राधास्वामी परिसर दरकोटी में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था.
अब तक 67 कोरोना पॉजिटिवआपको बता दें कि हमीरपुर जिला में अभी तक कुल 67 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. जिनमें से 6 लोगों का सफल उपचार हो गया. साथ ही हमीरपुर से रेफर एक महिला ने आईजीएमसी तो वहीं, नेरचौक रेफर किए गए एक पुरूष ने रास्ते में दम तोड़ा था.