हमीरपुरः जिला में कोरोना संकटकाल में प्रभावित हुए रूट अब बहाल होना शुरू हो गए है. जिला में कुल 4 लोकल बस रूट को बहाल कर दिया गया है, जिनमें हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है. जिससे अब इन क्षेत्रों के लोगो को यातायात दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कोरोना काल के चलते प्रदेश भर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कई अंतरराज्यीय एवं लोकल रूट प्रभावित हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे पथ परिवहन निगम पुराने रूटों को फिर से बहाल कर रहा है.
रूट बहाल होने से आमजन व विद्यार्थियों को होगी राहत
परिवहन निगम हमीरपुर के आरएम विवेक लखन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी नए रूट शुरू नहीं किए गए हैं केवल कोरोना काल के चलते बंद पड़े पुराने रूटों को बहाल किया गया है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है. इन रूट के बहाल होने से आम लोगों के साथ ही विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.