हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज: लज्याणी और भरेड़ी में मृत पाए गए 4 पक्षी, पशुपालन विभाग ने दफनाया - bird flu news hamirpur

लज्याणी गांव में तीन और भरेड़ी में एक पक्षी मरा हुआ मिला है. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी मृत पक्षी को दफनाया.

bird flu
लज्याणी में 3 व भरेड़ी में 1 मृत पक्षी मिला

By

Published : Feb 12, 2021, 10:24 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:लज्याणी गांव में तीन और भरेड़ी में एक पक्षी मरा पाया गया है. इससे लोग बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों को दफनाया.

ग्रामीणों ने वन और पशुपालन विभाग को दी सूचना

जानकारी के अनुसार गांव लज्याणी में लोगों ने सुबह के समय सड़क के किनारे कौवा, कोयल, चिड़िया और भरेड़ी में एक कुटारी को मरा हुआ देखा. बर्ड फ्लू की आशंका से लोग सहम गए. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुटने लगी. लोगों ने तुरंत ही वन विभाग और पशुपालन विभाग को सूचित किया.

मृत पक्षियों से दूर रहने की हिदायत

मौके पर पहुंची वन विभाग के वन खण्ड अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को मृत पक्षियों से दूर रहने की हिदायत. कुछ ही देर में पशुपालन विभाग की टीम भी बाकायदा किट के साथ पहुंच गई.

बता दें कि बस्सी गांव में दो कौवे, तरक्वाड़ी में एक बगुला, लदेहड़ा में एक चमगादड़, लगमनवी में कौवा, टिक्कर में तीतर व धिरड़ी में बगुला पहले भी मृत पाए गए है.

पढ़ें:विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर के विकास के लिए बनाया रोडमैप, सड़कों को दी प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details