हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर को कुछ दिनों के अंतराल में ही स्थाई रूप से उपायुक्त मिल गया है. रविवार को वर्ष 2013 बैच के हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी हेमराज बैरवा ने हमीरपुर जिले के 32वें उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है. हेमराज बैरवा इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. इससे पूर्व वह जिला किन्नौर में भी उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लगभग 10 वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में सेवाएं दी हैं. एसडीएम मनाली, एडीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं, विशेष सचिव शिक्षा, निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के पदों पर रहते हुए हेमराज बैरवा ने कार्य किया है.
आईआईटी कानपुर के रहे हैं स्टूडेंट: हेमराज बैरवा राजस्थान के जिला दौसा के निवासी हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय से हेमराज बैरवा ने शिक्षा ग्रहण की है. भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में हेमराज बैरवा ने बीटेक की है. अलग-अलग पदों पर रहते हुए हेमराज बैरवा ने अपने सेवाकाल के दौरान कई सराहनीय कार्य किए हैं. अब उन्हें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिला की कमान सौंपी गई है.