हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हेमराज बैरवा ने हमीरपुर के 32वें DC के रूप में संभाला कार्यभार - Hamirpur DC Hemraj Bairwa

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में वर्ष 2013 बैच के हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी हेमराज बैरवा ने रविवार को जिले के 32वें उपायुक्त के रुप में कार्यभार संभाला है. (32nd Deputy Commissioner Hemraj Bairwa took charge in Hamirpur)

32nd Deputy Commissioner Hemraj Bairwa
वर्ष 2013 बैच के हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी हेमराज बैरवा

By

Published : Apr 2, 2023, 5:05 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर को कुछ दिनों के अंतराल में ही स्थाई रूप से उपायुक्त मिल गया है. रविवार को वर्ष 2013 बैच के हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी हेमराज बैरवा ने हमीरपुर जिले के 32वें उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है. हेमराज बैरवा इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. इससे पूर्व वह जिला किन्नौर में भी उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लगभग 10 वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में सेवाएं दी हैं. एसडीएम मनाली, एडीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं, विशेष सचिव शिक्षा, निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के पदों पर रहते हुए हेमराज बैरवा ने कार्य किया है.

आईआईटी कानपुर के रहे हैं स्टूडेंट: हेमराज बैरवा राजस्थान के जिला दौसा के निवासी हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय से हेमराज बैरवा ने शिक्षा ग्रहण की है. भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में हेमराज बैरवा ने बीटेक की है. अलग-अलग पदों पर रहते हुए हेमराज बैरवा ने अपने सेवाकाल के दौरान कई सराहनीय कार्य किए हैं. अब उन्हें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिला की कमान सौंपी गई है.

हमीरपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत: एडीसी जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा और उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने हेमराज बैरवा का हमीरपुर पहुंचने पर स्वागत किया. हमीरपुर में कार्यभार संभालने के बाद उपायुक्त ने एडीसी जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा और जिला के अन्य अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा कर हमीरपुर जिले में इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली.

'कर्तव्यनिष्ठ और तत्परता से करेंगे कार्य': हमीरपुर जिले में उपायुक्त के रुप में कार्यभार संभालने के बाद हेमराज बैरवा ने कहा कि वह जिले में प्रदेश सरकार द्रा लोकहित में चलाई गई सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाएगा. हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. जिसके लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:72 कनाल में बनेगा हिमाचल का पहला बस पोर्ट और हमीरपुर का अत्याधुनिक बस अड्डा: MLA आशीष शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details