हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, कोरोना केस आने के बाद फैसला - गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

कोरोना केस आने के बाद गारली बाजार को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस संदर्भ में बीएमओ बड़सर नरेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में डेढ़ सौ से ऊपर लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. जिनमें से 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के चलते गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. 5 दिन बाद दोबारा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.

जांच करते हुए स्वास्थ्यकर्मी
जांच करते हुए स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Jan 9, 2021, 10:14 PM IST

हमीरपुर/बड़सर: गारली व आसपास के क्षेत्रों में 30 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस वजह से गारली बाजार को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गारली क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ लोगों के कोरोना टेस्ट किए थे. जिनमें से 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बाजार रहेंगे पूर्णतया बंद

इनमें से अधिकतर गारली बाजार में दुकानदारी करते हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस दौरान बाजार पूर्णतया बंद रहेगा. केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई हो सकेगी.

30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

इस संदर्भ में बीएमओ बड़सर नरेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में डेढ़ सौ से ऊपर लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. जिनमें से 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के चलते गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. 5 दिन बाद दोबारा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. जब तक सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती तब तक गारली कस्बा कंटेनमेंट जोन रहेगा.

ये भी पढे: बर्ड फ्लू और कोरोना की समीक्षा के बहाने धर्मशाला में चुनावी तैयारी में जुटे CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details