हमीरपुर/बड़सर: गारली व आसपास के क्षेत्रों में 30 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस वजह से गारली बाजार को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गारली क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ लोगों के कोरोना टेस्ट किए थे. जिनमें से 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बाजार रहेंगे पूर्णतया बंद
इनमें से अधिकतर गारली बाजार में दुकानदारी करते हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस दौरान बाजार पूर्णतया बंद रहेगा. केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई हो सकेगी.