भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के सुपर हाइवे ऊना से कलखर मार्ग पर सुलगवान के पास एक कार सड़क के किनारे रेत उतार रहे ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में ड्राइवर सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार सोमवार करीब 4.30 बजे एचपी 28-5806 नंबर एक कार सुलगवान से जाहू की ओर जा रही थी. जाहू पटवार घर के पास सड़क के किनारे एचपी 69-ए-9598 नंबर का एक ट्रक से रेत उतारा जा रहा था.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. यह टक्कर इतने जोर की थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए.