हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 3 नए मामले, 9 मरीजों ने कोरोना को दी मात - हिमाचल समाचार

हमीरपुर जिला में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब तक कुल 256 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. शुक्रवार को हमीरपुर जिला के 9 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं. अब इन रिकवर हुए मरीजों को जल्द ही घर भेजा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के 5 बजे के बुलेटिन में जिला के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

CMO
सीएमओ

By

Published : Jul 3, 2020, 7:12 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिला में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब तक कुल 256 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

जिला में वर्तमान समय में कोरोना के 79 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 175 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है. वहीं, 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है.

शुक्रवार को हमीरपुर जिला के 9 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं. अब इन रिकवर हुए मरीजों को जल्द ही घर भेजा जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 5 बजे के बुलेटिन में जिला के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

उन्होंने कहा कि इन तीन लोगों को जल्द ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार रिकवर हो रहे हैं. शुक्रवार को कुल 9 मरीजों की फॉलो अप सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

आपको बता दें कि जिला में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बेहतर रिकवरी रेट के चलते संक्रमित मरीज भी जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से लोगों के आने कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से कड़े इंतजाम किए गए है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की जिला के प्रवेश द्वार पर जांच की जा रही है. लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details