हमीरपुर: हमीरपुर जिला के तहत बड़सर में अग्निकांड का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बड़सर उपमंडल के तहत चकमोह गांव में रविवार देर रात अचानक एक 3 स्लेट पोश मकान में आग लग गई. आज इतनी ज्यादा भीषण थी कि कुछ ही देर में तीनों मकान जलकर राख हो गए. ये मकान चकमोह निवासी राज कुमार, ज्ञान चंद और ठाकुर दास के बताए गए हैं.
स्थानीय लोगों को जैसे ही घरों में लगी आग का पता चला सभी आग पर काबू पाने में जुट गए. लोगों द्वारा फौरन फायर ब्रिगेड को अग्निकांड की सूचना दी गई. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वहीं, इस अग्निकांड की सूचना जैसे ही बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया. उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. स्थानीय प्रशासन को भी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि इन पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाए और इनको तुरंत प्रभाव से पूरी राहत प्रदान की जाए. इस अग्निकांड में इन परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आसपास के अन्य घरों में आग लग सकती थी. विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि इस घटना में प्रभावित परिवारों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि राज कुमार चकमोह बाजार में सब्जी की दुकान पर काम करता है, जबकि अन्य 2 परिवार बीपीएल सूची में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:शिमला अग्निकांड: चौपाल में आग का तांडव, 2 मंजिला मकान जलकर राख