हमीरपुर:विदेशों से हमीरपुर आए कोरोना संभावित यात्रियों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. हमीरपुर में 289 यात्री पहुंचे हैं और इनमें से 72 यात्री निगरानी की अवधि पूरी कर चुके हैं. 210 व्यक्ति अभी निगरानी में हैं. इसके साथ ही 7 व्यक्ति पहले ही हमीरपुर छोड़कर जा चुके हैं.
विदेश से हमीरपुर पहुंचे कोरोना संभावित 289 यात्री, 72 ने पूरी की निगरानी अवधि - हिमाचल की खबरें
हमीरपुर में 289 यात्री पहुंचे हैं, इनमें से 72 यात्री निगरानी की अवधि पूरी कर चुके हैं और 210 व्यक्ति अभी निगरानी में हैं. इसके साथ ही 7 व्यक्ति पहले ही हमीरपुर छोड़कर जा चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीमें समय-समय पर स्थितियों का जायजा ले रही हैं. इसके अतिरिक्त 44 लोगों को विभिन्न स्थलों में क्वारंटाइन किया गया है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि अभी तक जितने भी संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं,उनके रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि विदेश से लोग हमीरपुर पहुंचे थे और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इसमें से 72 लोग क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ने जिले के दो संदिग्ध लोगों के कोरोना वायरस की जांच के सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा भेजे थे, वह नेगेटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग विदेशों और कोरोना प्रभावित राज्यों से हमीरपुर पहुंच रहे लोगों का पूरा डाटा तैयार करने में जुटा हुआ है. इसके लिए पंचायतों और आशा वर्करों का सहयोग लिया जा रहा है. पंचायत प्रधान अपनी पंचायत में आने वाले लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.