हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: प्रदेश के 27 फीसदी अभ्यार्थियों ने दी टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की लिखित परीक्षा - हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला में आयोजित की गई. सुपर मैग्रेट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की बात करें, तो टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की लिखित परीक्षा के लिए 100 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 30 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे.

27% candidates have given written test of Technical Superintendent in hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 17, 2020, 5:14 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला में आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

इसमें महज 27 फीसदी अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी. सुपर मैग्रेट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की बात करें, तो टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की लिखित परीक्षा के लिए 100 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 30 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे.

वीडियो.

टेक्निकल सुपरिटेंडेंट पोस्ट कोड 809 की लिखित परीक्षा हमीरपुर शहर में आयोजित हुई

परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों में पुख्ता प्रबंध किए गए थे. बता दें कि टेक्निकल सुपरिटेंडेंट पोस्ट कोड 809 की लिखित परीक्षा हमीरपुर शहर में आयोजित हुई. लिखित परीक्षा के लिए 440 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.

इनमें से महज 118 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 322 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details