हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सशक्त महिला योजना से सशक्त बन रहा हमीरपुर, 252 महिला केंद्र किए गए स्थापित

प्रदेश सरकार की सशक्त महिला योजना (empowered women scheme Himachal) के तहत हमीरपुर जिले में 252 सशक्त महिला केंद्र स्थापित किए गए हैं. यह सशक्त महिला केंद्र कई योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का एक कारगर जरिया बने हैं.

By

Published : Mar 28, 2022, 5:02 PM IST

women centers established in Hamirpur
फोटो.

हमीरपुर:प्रदेश सरकार की सशक्त महिला योजना (empowered women scheme Himachal) के तहत हमीरपुर जिला में 252 सशक्त महिला केंद्र स्थापित किए गए हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी है अनमोल योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, बेटी है अनमोल योजना, सशक्त महिला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का यह कारगर जरिया है.

महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का का लाभ प्रदेश भर में महिलाओं को मिल रहा है. हमीरपुर जिला में सोने पर सुहागा यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस की मुखिया भी बेटियां हैं. ऐसे में इन योजनाओं से जिला की महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान खिलना सरकार की पहल के साथ ही विभाग और प्रशासन के प्रयासों का भी नतीजा है. सशक्त महिला योजना सरकारी योजनाओं की जानकारी और मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है. बल्कि स्वरोजगार से भी महिलाओं को जोड़ा जा रहा है.

इसके लिए विभाग की तरफ से सीड मनी यानी सहयोग राशि भी महिला स्वयं सहायता समूह को प्रदान की जा रही है. जिससे महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ रही हैं. सशक्त महिला योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम कार्यालय द्वारा ग्रामीण महिलाओं को तनाव मुक्त करने और महिलाओं को कानूनी जानकारी देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक.

इन कार्यक्रमों में पंचायत की महिलाओं को महिला मंडलों में एकत्रित करके संगीत एवं लघु नाटिकाओं के माध्यम से उनके अधिकारों और कानूनों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है. कार्यक्रमों में महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ मनोरंजन भी किया जाता है, जिससे महिलाओं को तनाव मुक्त महौल मिलता है. इसी तरह का कार्यक्रम हमीरपुर जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर के टौणी देवी खंड के कोहलवीं स्थित सशक्त महिला केंद्र में आयोजित किया गया.

जिला कार्यक्रम अधिकारी हुक्म चंद शर्मा ने बताया कि सशक्त महिला योजना के तहत हमीरपुर जिला में 252 महिला सशक्त केंद्र खुले है. इन सशक्त केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को संगठित करने का काम किया जाता है, जिसमें पंचायती राज संस्था से जुडी महिलाएं, स्वास्थ्य कर्मी, इसमें ने केवल कानून की जानकारी बल्कि विभागियों योजना पर भी चर्चा होती है तथा महिलाओं को तनावमुक्त माहौल उपलब्ध करवाया जाता है.

उन्होंने बताया कि 10 स्वयं सहायता समुहों को 35-35 हजार की आर्थिक सहायता तथा गांव की 10 मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रूपए की सहायता भी उपलब्ध करवाई गई है. इस अवसर पर महिला राजकुमारी ने बताया कि जब हम लोग यहां सश्क्त महिला केंद्रों में आती हैं तो हम तनाव मुक्त हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग वाद्ययंत्रों के साथ संगीत व नृत्य करती है तथा यहां पर हमें कानूनी जानकारी भी मिलती है.

उन्होंने बताया कि वे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी समाज को जागरूक करती है तथा सफाई का संदेश भी देती हैं. डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) ने कहा कि प्रशासन और विभाग मिलकर कार्य कर रहा है और वन स्टॉप सेंटर भी जिला में बनाया गया है. यहां पर भी महिलाओं को लाभ मिल रहा है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Aakriti Sharma) ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाते हुए कई महिलाओं में पुलिस के पास पहुंचा इस योजना का लाभ उठाया है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले विभिन्न ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details