हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में किया गया आइसोलेट - Special trains

हमीरपुर जिला में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. 25 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आइसोलेट किया गया है. महिला के पति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद जांच के लिए महिला का सैंपल लिया गया था.

corona positive
25 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : May 25, 2020, 9:26 AM IST

Updated : May 25, 2020, 3:22 PM IST

हमीरपुर:देश के साथ-साथ पूरे प्रदेश कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38, 845 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 4,021 पर पहुंच गई है. बाहरी राज्यों से आने के बाद हमीरपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.

हमीरपुर जिला में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. 25 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला के पति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद जांच के लिए महिला का सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आइसोलेट किया गया है.

बता दें कि लॉकडाउन 4 में जारी किए गए आदेशों को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढोतरी का मुख्य कारण माना जा रहा है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेनों के जरिए लोगों को घर वापस लाया जा रहा है. सोमवार से हवाई सेवाएं भी शुरू हो रही है.ऐसे में कंटेनमेंट जोन में लोगों व वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.

प्रदेशभर में वर्तमान में कोरोना के सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला में है. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को घरों में रहने ऐर साबधानी बरतने की अपील की जा रही है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:रजनी पाटिल ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा- महामारी के दौरान चल रहा भ्रष्टाचार का खुला खेल

Last Updated : May 25, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details