हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में हमीरपुर से 25 छात्रों का चयन, ऑनलाइन हुआ प्रतियोगिता का आयोजन - Himachal Pradesh news

तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन शनिवार को हमीरपुर में सम्पन्न हो गया. जिला भर के 335 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला से लगभग 25 छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए.

CSC hamirpur news
CSC hamirpur news

By

Published : Dec 19, 2020, 4:40 PM IST

हमीरपुर: जिला उप शिक्षा निदेशक बलवंत नड्डा की अध्यक्षता में तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन शनिवार को हमीरपुर में सम्पन्न हो गया. जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला भर के 335 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला से लगभग 25 छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए. गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण पहली बार यह प्रतियोगित ऑनलाइन करवाई गई, जिसमें भी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

इतने बच्चों का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

जिला विज्ञान पर्येवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि इस विज्ञान सम्मेलन में क्विज प्रतियोगिता, गणित ओलंपियाड में प्रथम और साइंस एक्टिविटी के तीन प्रथम तीन-तीन बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके साथ ही साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के 16 बच्चे राज्य स्तरीय विज्ञान सम्मेलन के लिए चयनित किए गए हैं.

वीडियो.

ऑनलाइन हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

आपको बता दें कि प्रदेश भर में ऑनलाइन ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. हमीरपुर जिला में भी ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार हिमाचल, स्वास्थ्य अधिकारियों को सेफ इंजेक्शन प्रैक्टिस का दिया जा रहा प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details