हमीरपुरःजिला हमीरपुर में बुधवार को 23 लोगों को रोजगार मिला, जबकि 8 लोगों का अगले चरण के लिए सिलेक्शन हुआ है. जिला हमीरपुर में बुधवार को सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड द्वारा रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया गया.
जिला रोजगार अधिकारी ने दी जानकारी
जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी द्वारा 150 पद भरने की मांग आई थी. जिसके बाद जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर की तरफ से लगभग 1500 अभ्यर्थियों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई. साक्षात्कार में 77 अभ्यर्थी पहुंचे, जिसमें से 23 लोगों का चयन किया गया.
निर्देशों के बावजूद नहीं हुआ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
हालांकि निर्देशों के बावजूद अभ्यर्थियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही किया गया. बार-बार कार्यालय के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा लेकिन अभ्यर्थियों ने इसे अनसुना कर दिया. जिला रोजगार कार्यालय ने समय-समय पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है और इसी कड़ी में आज यह रोजगार मेला आयोजित किया गया था. जिसमें 23 लोगों को रोजगार मिला. कार्यालय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा.
ये भी पढ़ेंः-शहीद अंकुश के नाम हुए वादों को पूरा करना भूली सरकार! डीसी के दरबार पहुंचे परिजन और ग्रामीण