हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में अब तक 2 लाख 32 हजार 618 लोगों को लगाई गई वैक्सीन, 3 दिन में 21,278 टीकाकरण

By

Published : Jun 24, 2021, 3:47 PM IST

हमीरपुर जिला में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था. जिला में अभी तक कोरोना वैक्सीन की कुल 2 लाख 32 हजार 618 खुराक लगाई जा चुकी हैं. तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान में कुल 21,278 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

photo
फोटो

हमीरपुर: हमीरपुर जिला में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) चलाया गया था. इस दौरान कुल 21,278 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हमीरपुर जिला में अभी तक कोरोना वैक्सीन की कुल 2 लाख 32 हजार 618 खुराक लगाई जा चुकी है.

3 दिनों में लगे 21 हजार से ज्यादा टीके

कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (vaccination drive) में प्रदेश भर में हमीरपुर जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसी का नतीजा है कि 3 दिनों में 21 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि 21, 22 और 23 जून को जिला में 18 हजार से 20 हजार तक टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने मिशन मोड में कार्य किया और 21 हजार के आंकड़े को पार करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य को बखूबी अंजाम दिया.

वीडियो.

लक्ष्य से कहीं अधिक हुआ वैक्सीनेशन

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (health Department) के सभी अधिकारी, कर्मचारी और कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक कोरोना (corona vaccine) वैक्सीन की कुल 2 लाख 32 हजार 618 खुराक लग चुकी हैं. उनका कहना है कि लक्ष्य से कहीं अधिक वैक्सीनेशन हमीरपुर जिला में की गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 19 सुरंगों का होगा निर्माण, साल भर खुला रहेगा मनाली-लेह मार्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details