हमीरपुर:हमीरपुर जिले में 13 राजकीय प्राथमिक स्कूल वाई फाई से लैस होंगे. 15 लाख की लागत से इन सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होगा. इन स्कूलों के नौनिहाल स्मार्ट क्लासेज में पढ़ेंगे. स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर योजना के तहत यह बजट जारी किया गया है. हर स्कूल को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए इस योजना के अंतर्गत 1500000 का बजट जारी किया गया है. बजट मिलने के बाद अब जल्द ही इन स्कूलों का कायाकल्प होगा. जल्द ही इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे और खेल-खेल में पढ़ाई करना सीखेंगे.
योजना के अंतर्गत इन स्कूलों का हुआ है चयन:बता दें, इन स्कूलों में जल्द ही योजना के अंतर्गत सुविधाओं को अपग्रेड करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इन स्कूलों सुविधाओं को अपग्रेड करने में लगभग 2 करोड़ का बजट खर्च होगा. इस स्कूलों में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भकरेड़ी, भोरंज विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाहू, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्वाहल, घिरथेड़ि, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला छल उपृला, नडीयणा सडियाना, नादौन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बटरान, धार, कान्गू, भूपल राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या नादौन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डंगरी, मण तरेटी का चयन किया गया है.