हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 19 नए मामले, 200 के पार पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा - एक्टिव केस

हमीरपुर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 201 हो गया है. संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

corona cases
हमीरपुर में कोरोना

By

Published : Jun 23, 2020, 12:13 AM IST

हमीरपुर: हमीरपुर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 201 हो गया है. जिला में अब तक 111 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है जबकि 89 एक्टिव केस चल रहे हैं. वहीं, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि देर रात कोरोना के नए 19 मामले हमीरपुर जिला में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. मरीजों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों में हमीरपुर जिला में 60 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले शुक्रवार को 14, शनिवार को 11 और रविवार को 16 मामले सामने आए थे. वहीं, अब सोमवार देर रात 19 मामले सामने आने के बाद जिला में एक्टिव केस 89 हो गए हैं.

आपको बता दें कि अगर एक्टिव केस के आंकड़ों की बात की जाए तो हमीरपुर जिला में प्रदेश भर में सबसे अधिक मामले वर्तमान समय में हैं. इस सूची में कांगड़ा जिला दूसरे नंबर पर है जबकि सोलन जिला तीसरे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details