हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर की 17 पंचायतों के 182 लाभार्थियों को मिले निशुल्क गैस कनेक्शन, अब तक 8,440 को मिला लाभ - खाद्य नागरिक आपूर्ति

जिला हमीरपुर में 17 ग्राम पंचायतों के परिवारों को भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी नें निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे.

17 पंचायतों के 182 लाभार्थियों मिले नि:शुल्क गैस कनेक्शन

By

Published : Jul 28, 2019, 10:40 PM IST

हमीरपुर: जिले के भोरंज के मिनी सचिवालय परिसर में रविवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 'हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना' के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए.
कार्यक्रम में भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान कमलेश कुमारी ने कहा कि योजना के तहत पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान प्रदेश में 80 हजार से भी अधिक पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए हैं, जो कि सरकार की महिलाओं के उत्थान तथा सशक्तिकरण के प्रति अच्छी सोच को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में अब तक 8 हजार 440 पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा चुकी हैं.

हमीरपुर की 17 पंचायतों के 182 लाभार्थियों को मिले निशुल्क गैस कनेक्शन
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों बडैहर, नंधन, मनवीं, पाडवीं, हनोह, लुद्दर, पट्टा, बाहनवीं, अघार, भोरंज, भौंखर, उखली, खरवाड़, टिकरी मिन्हासां, कराहा तथा भकेड़ा की 182 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए हैं.

भोरंज अस्पताल के निर्माण को लेकर भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि अस्पताल के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री नें 10 करोड़ 64 लाख रूपए स्वीकृत किेए हैं और 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त प्राप्त भी हो चुकी है. अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भोरंज अस्पताल में शीघ्र ही लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details