हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले में 175 करोड़ की लागत से निर्मित होंगी 177 KM सड़कें - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तीसरा चरण

सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत 175 करोड़ की लागत से 177 किमी सड़कों का निर्माण होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमीरपुर सर्कल के तहत जिले में 21 सड़कें निर्मित होंगी. वहीं, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल्द ही योजना के तहत टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर... (Hamirpur News) (177 km roads will be constructed in hamirpur)

177 km roads will be constructed in hamirpur
सुक्खू के गृह जिले में होगा 177 किमी सड़कों का निर्माण

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 4:06 PM IST

लोक निर्माण विभाग हमीरपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी का बयान

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में हमीरपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 175 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी सड़कों को निर्माण होगा. दरअसल, योजना के तहत लोक निर्माण विभाग जल्द ही टेंडरिंग प्रक्रिया को पूरा कर इन सड़कों को निर्माण शुरू करेगा. जानकारी के अनुसार, हमीरपुर सर्कल के तहत जिले में 21 सड़कें निर्मित होंगी. वहीं, सिंगल लेन सड़कों के साथ ही इंटरमीडिएट लेन का निर्माण होगा.

बता दें कि हमीरपुर जिले में योजना के अंर्तगत हमीरपुर डिवीजन 36 किमी लंबी पांच सड़कें 44 करोड़ लागत से निर्मित होंगी. बड़सर 62 किमी लंबाई की पांच सड़कें 67 करोड़ से निर्मित होंगी जबकि भोरंज मंडल 27 किमी लंबी तीन सड़कें 24 करोड़ की लागत से बनाई जाएंगी. टौणीदेवी मंडल के तहत में 50 किमी लंबी आठ सड़कों का 39 करोड़ की लागत से निर्माण प्रस्तावित है.

इंटरमीडिएट लेन सड़कों का होगा निर्माण: सिंगल लेन सड़कों के निर्माण के साथ ही इस योजना के तहत जिला में इंटरमीडिएट लेन का निर्माण भी प्रस्तावित है. ऐसे में जिले में लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क निर्माण के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी ने कहा कि हमीरपुर जिला में 175 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी सड़कों को निर्माण किया जाएगा. जल्द ही योजना के तहत टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. ग्रमाीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:CITU Protest Hamirpur: गांधी चौक हमीरपुर पर 'सुक्खू बिट्टू' नहीं चलेंगे के लगे नारे, सीटू नेताओं ने मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Sep 22, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details